Ubtan Face Pack - MAMAEARTH


नमस्कार दोस्तों, 

कैसे हैं आप लोग, उम्मीद करता हूँ सब कुशल मंगल होंगे। आज जिस प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहा हूँ वो ब्रांडेड प्रोडक्ट हैं और इसका विज्ञापन भी आता  हैं internet पर। ब्रांड का नाम है MAMAEARTH  और प्रोडक्ट का नाम हैं उबटन FACE MASK । आज के दौर में को सुन्दर नहीं दिखना चाहता और किसको अपनी तारीफ करवाना पसंद नहीं है पर वक्त नहीं होता की हम किसी सैलून पर टाइम लगाएं तो कैसा हो अगर हम घर पर अपने समय के अनुसार ही खुद अपनी सुंदरता को बढ़ा सकें। सुंदरता को बढ़ाना हो तो हमेशा natural चीजों का ही इस्तेमाल करना चाहिए अन्यथा side effects का खतरा होता है। आजकल इतने chemicals का इस्तेमाल होता है जो की हमारे स्किन के लिए हानिकरक होते हैं, परन्तु mamaearth एक ऐसा ब्रांड जो आपकी इस जरूरत को समझता है और आपके लिए nature से मिली चीजों से natural product तैयार करके आपको देता है। इस पैक में कोई  हानिकारक केमिकल नहीं है, इसमें है तो सिर्फ लाभदायक नेचुरल ingredients जैसे की उबटन जो की सदियों से सुंदरता को बढ़ने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा ह, पर MAMAEARTH इसको क्रीम की फॉर्म में लाया है और साथ कुछ अन्य नेचुरल चीजों को मिला के इसको एक perfect face mask बनता है। ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप प्रोडक्ट पेज पर जेक इसके बारे में और ज्यादा जानकारी ले सकते हैं और अगर आप खरीदना चाहते तो COD या Prepaid mode में इसको खरीद सकते हैं। अगर ये प्रोडक्ट अच्छा लगे तो इसको अपने दोस्तों में शेयर करेंगे तो मुझे अच्छा लगेगा। धन्यवाद्।

https://amzn.to/2makw6p





Comments

Popular posts from this blog

Amazing and Strange Beaches

50 Watt 220-240V Flood Light

Why does your pet dog jump at you whenever it sees you?