Bed Rail Guard for Baby
नमस्कार दोस्तों,
कैसे हैं आप लोग, उम्मीद करता हूँ सब कुशल मंगल होंगे। आज जिस प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहा हूँ वो उन माता पिता के लिए बहुत ही लाभदायक हैं जिनके बच्चे छोटे हैं (6 महीने से लेकर 3 साल तक) । अक्सर छोटे बच्चे रात को जग जाते हैं और इधर उधर move करने लगते हैं या काफी बार ऐसा भी होता हैं की हम हर वक्त उनके साथ नहीं रह पते और उन्हें अकेला बीएड पर छोड़ना पड़ता है।
ऐसी स्तिथि में वो जागकर इधर उधर move कर सकते हैं और दुर्भाग्य से वो bed से निचे भी गिर सकते हैं, इसलिए ये बहुत जरूरी हो जाता है की बच्चा सुरक्षित रहे हमारे absence में भी । इसके लिए एक प्रोडक्ट आता है मार्किट में, इसे कहते हैं bed railing । इसको बेड के boundaries पर बांध दिया जाता हैं जिससे की बच्चा उस रेलिंग को क्रॉस नहीं कर पता और बेड पर सुरक्षित रहता है।
ये बहुत जरूरी प्रोडक्ट है उन लोगो के के लिए जिनके बच्चे छोटे हैं । मैंने internet पर काफी सर्च किया और एक अच्छा सा बेड रेलिंग ढूंढा है जिसकी quality अच्छी हैं और दाम भी बहुत वाजिब है। इस प्रोडक्ट के बारे में और ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप प्रोडक्ट पेज पर जाके ले सकते हैं। निचे दिए लिंक पर क्लिक करके आप प्रोडक्ट पेज पर जाएं और अगर प्रोडक्ट अच्छा लगे तो please शेयर करना न भूलें। धन्यवाद्।
Comments
Post a Comment